1) मैंने अपनी आँखों से यह सब देखा है, कानों से सुना और समझा है।
|
2) तुम जो जानते हो, वह मैं भी जानता हूँ। मैं तुम लोगों से कम नहीं।
|
3) मैं सर्वशक्तिमान् से बोलना और उसके सामने अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहता हूँ।
|
4) तुम तो झूठे का जाल बुनते हो, तुम सभी निकम्मे वैद्य हो।
|
5) कितना अच्छा होता कि तुम चुप रहते! तुम्हारे लिए यही बुद्धिमानी होती!
|
6) अब मेरा पक्ष सुनो, मेरे तकोर्ं पर कान दो।
|
7) क्या तुम ईश्वर के नाम पर झूठ बोलते और कपटपूर्ण बातें करते हो?
|
8) क्या तुम उसकी ओर से बोलते, ईश्वर का पक्ष प्रस्तुत करते हो?
|
9) यदि वह तुम्हारी परीक्षा ले, तो क्या तुम खरे उतरोगे? क्या तुम उसे मनुष्य की तरह धोखा दे पाओगे?
|
10) यदि तुम पक्षपात करोगे, तो वह निश्चय ही तुम को डाँटेगा।
|
11) क्या उसका प्रताप तुम को भयभीत नहीं करता? क्या वह तुम को आंतकित नहीं करता?
|
12) तुम्हारी सूक्तियाँ राख-जैसी हैं; तुम्हारे तर्क भुरभुरी मिट्टी-जैसे हैं।
|
13) तुम चुप रहो और मुझे बोलने दो। मुझ पर जो बीतेगी, सो बीतेगी।
|
14) मैं हर जोखिम का सामना करने, अपने प्राण हथेली पर रखने को तैयार हूँ।
|
15) यदि ईश्वर मुझे मारना चाहता, तो भी मैं नहीं डरूँगा; मैं उसके सामने अपना पक्ष प्रस्तुत करूँगा।
|
16) मेरा कल्याण उसी पर निर्भर है। कोई पाखण्डी उसका सामना नहीं कर सकता
|
17) मेरी बातें सावधानी से सुनो; मेरे तर्कों पर कान दो।
|
18) मैंने अपना मामला तैयार कर लिया। मैं निश्चित ही निर्दोष ठहरूँगा।
|
19) यदि कोई मेरे तकोर्ं का खण्डन करेगा, तो मैं मौन रहूँगा और प्राण त्याग दूँगा।
|
20) ईश्वर! मैं तुझ से ये दो वरदान माँगता हूँ और मैं अपने को तुझ से नहीं छिपाऊँगा।
|
21) मुझ पर से अपना हाथ हटा ले और मुझे आतंकित न कर।
|
22) तब मुझे बुला और मैं उत्तर दूँगा। नहीं तो मुझे बोलने दे और तू ही उत्तर दे।
|
23) मैंने कितने अपराध और पाप किये? मुझे बता कि मेरा विद्रोह और अपराध क्या है?
|
24) तू अपना मुख क्यों छिपाता और मुझे अपना शत्रु क्यों समझता है?
|
25) क्या तू उड़ते हुए पत्ते को डराना या सूखे हुए तिनके का पीछा करना चाहता है,
|
26) जो तू मुझ पर कटु आरोप लगाता और मुझे जवानी के पापों का दण्ड देता है,
|
27) मेरे पैरों को बेड़ियाँ पहनाता, मेरे आचरण की कड़ी निगरानी और मेरे पदचिह्नों की जाँच करता है?
|
28) मनुष्य तो सड़ी हुई लकड़ी की तरह, कीड़ों से खाये हुए कपड़े की तरह घुलघुल कर मरता है।
|